Breaking News
..
नई दिल्ली -
भारत की आईएसआई और बीआईएस प्रमाणित उषा केबल इंडस्ट्रीज के ब्राण्ड ऊषा केबल ने एफ आर एल एस, एच आर, एफ आर, तथा फाइबर केबल्स की बाजार मे मिल रहे अच्छे रिस्पॉस को देखते हुए अब अच्छी क्वालिटी के कम्प्यूटर केबल, कम्यूनिकेशन केबल तथा इण्टर नेट केबल का निर्माण भी शुरू कर दिया है।
कम्पनी निदेशक अमन गुप्ता ने बताया कि हमने 2013 में डी टी यू से इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद अमेरिका से आइ कम्पनी के आफर को ठुकरा कर हमने भारत मे ही रह कर अपने फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया और आज हमारा यह निर्णय कम्पनी के लिए तथा हमारे कैरियर के लिए बहुत सही हुआ. यह हमारे लिए महत्व पूर्ण निर्णय था। जिसकी वजह से आज हम अपने स्किल और पापा के अनुभव के साथ कम्पनी मे बेहतर पर्दशन कर पा रहे हैं।
उन्होने कहा कि हमने अभी जनवरी 2022 से अपनी कम्पनी का लोगो और कम्पनी का नाम दिल्ली इलेक्ट्रिकल्स ट्रेडिंग कम्पनी से बदल कर ऊषा केबल इंडस्ट्रीज कर दिया है और हमें उम्मीद है कि कम्पनी को नये नाम और नई स्ट्रेटिजी के साथ बाजार में हमें और अच्छा रिस्पॉंस मिलेगा अैार हमारी कम्पनी के प्रोडक्ट पूरे देश मे उपलबध है।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Swapnil Mhaske