भारत के सुप्रतिष्ठित डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन राष्ट्रीय सम्मान से राजस्थान सरकार का आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय हुआ सम्मानित


 

राजस्थान सरकार के आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय सी.आर.वी.एस. जीवनांक शाखा के पहचान एंड्रॉयड वेब एप्लीकेशन को डी.एक्स. 2022 के डिजिटल ट्रांसफार्मेशन राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा।

राजस्थान सरकारआर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के पहचान एंड्रॉयड वेब एप्लीकेशन को मिला। राष्ट्रीय डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन डी.एक्स., 2022 अवार्ड।

नईदिल्ली

हाल ही मे भारत सरकार के डिजिटल इन्डिया मिशन पर आयोजित डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन डी.एक्स., 2022 के सी.आई.आई. टाटा कम्युनिकेशन सेन्टर फोर डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन (सी.डी.टी.) इकाई के द्वारा आयोजित पाँच सितारा होटल ली-मेरिडियननई दिल्ली के भव्य सभागार में आयोजित किया गया।

प्रोग्राम ऑफिसर नयन प्रकाश गाँधी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के अथक प्रयासों एवं शासन सचिवभवानी सिंह देथा के मार्गदर्शन से विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिवडॉ. ओम प्रकाश बैरवा के उच्च स्तरीय नेतृत्व एवं बेहतरीन नवोन्मेष कार्य प्रणाली से आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय  सी.आर.वी.एस. जीवनांक शाखा के पहचान एंड्रॉयड वेब एप्लीकेषन को डी.एक्स., 2022 के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया।

सी.आई.आई. से अभिषेक चौधरी ने बताया की ४०० से अधिक नॉमिनेशन में तीन स्तर के ज्यूरी स्तर पर पूरे देश भर की प्रविष्टियों में से हर स्तर पर परीक्षण करते हुए फाइनल प्रजेन्टेशन के लिए राज्य सरकार के बेहतर इनिशिएटिव एवं डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के तहत आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के कार्योंआकड़ांे की प्रगतितकनीक से आमजन में लाभ एवं उसका सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं में आम आदमी की सहभागिता एवं राज्य के विगत तीन वर्षों में कोरोना से हुई मृत्यु एवं वर्तमान लगातार प्रत्येक मृत्यु में एम.सी.सी.डी. प्रमाण-पत्रजन्ममृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र के डिजिटलाइजेशन से आमजन के हित में त्वरित कार्यप्रणाली आदि को सी.आई.आई. एवं ज्यूरी बोर्ड द्वारा गाँधी के प्रभावी प्रस्तुतिकरण को सराहा गया। 

डॉ बैरवा ने सी.आई.आई. को बताया कि पहचान वेब एवं एंड्रॉयड एप्लीकेषन के माध्यम से जन्ममृत्युविवाह एव एम.सी.सी.डी रजिस्ट्रेशन मे एन.आई.सी. के वरिष्ठ तकनीकी निदेशकअमित अग्रवालपूर्व संयुक्त निदेशकडॉ. सुदेश कुमारउप निदेशक (जीवनांक शाखा) सीमा तनेजानयन प्रकाश गाँधी,

राजेन्द्र कल्लाअनिल खंडेलवाल एवं समस्त सहयोगी तकनीकी टीम सपोर्ट से पिछले वर्षों में लगातार उच्चतम प्रगति के आयाम स्थापित किए गए। इसी क्रम में पूरे देश भर में राजस्थान राज्य के सिविल रजिस्ट्रेशन मे आशातीत प्रगति हेतु देश की ख्याति प्राप्त सी.आई.आई. टाटा कम्युनिकेशन सी.डी.टी. इकाई द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया। सी.आई.आई. से अभिषेक चौधरी ने बताया कि नई दिल्ली में आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मान समारोह में जीवनांक शाखा से यह सम्मान पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ.सुदेश कुमारप्रोग्राम ऑफिसर नयन प्रकाश गाँधीसांख्यिकी अधिकारी राजेन्द्र कल्लादिलीप सिंह बारेठअनिल खंडेलवालदिनेश कुमार सिरवानी आदि ने पूरी टीम के साथ प्राप्त किया। साथ ही टीम के जयपुर आगमन पर समस्त टीम सदस्यों को शासन सचिव भवानी सिंह देथा एवं निदेषक एवं संयुक्त शासन सचिवडॉ. ओम प्रकाश बैरवा ने बधाई दी।

 

 

 

रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट