– आईसीडीएस द्वारा जारी किया गया आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का कैलेंडर
– पूरा सितम्बर मनाया जाएगा पोषण माह, विभिन्न कार्यक्रम का होगा आयोजन
लखीसराय, 07 सितम्बर, 2020
सरकार के निर्देशानुसार पूर्व की भाँति इस वर्ष भी कुपोषण मुक्त समाज निर्माण को लेकर पूरे सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा। जिसकी सफलता को लेकर आईसीडीएस के पदाधिकारी आवश्यक तैयारियाँ में जुट गए हैं और गतिविधियाँ तेज कर दी है। ताकि हर हाल में कार्यक्रम का सफल संचालन हो सकें और समाज के हर लोगों को कार्यक्रम की जानकारी मिल सकें। जिससे लोग पोषण की महत्व समझ सकें और सरकार का मंशा फलीभूत हो सकें। इस कार्यक्रम के तहत जिला, परियोजना स्तर व गांव-गांव में अवस्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों के पोषक क्षेत्र में माह के प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर आईसीडीएस ने आयोजित होने वाले विभिन्न निर्धारित कार्यक्रम का कैलेंडर जारी किया है। साथ ही कार्यक्रम का सफल संचालन के लिए संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। सरकार ने इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का थीम “किचन गार्डन को बढ़ावा देने के लिए अति गंभीर कुपोषण व वृक्षारोपण के साथ बच्चों की पहचान और ट्रैकिंग कर पोषण पुनर्वास केंद्र भेजना’ निर्धारित किया है।
मासिक, साप्ताहिक व दैनिक कैलेंडर के तहत आयोजित होंगे कार्यक्रम
आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी अनुपमा सिन्हा ने बताया कि विभाग ने कार्यक्रम को कई चरणों में विभाजित किया है। जिसमें मासिक, साप्ताहिक व दैनिक कैलेंडर के तहत कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस क्रम में पहले सप्ताह में आभासी वेविनार श्रृंख्ला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें माहवारी स्वच्छता, स्तनपान, पोषण वाटिका, कोरोना से संबंधित जागरूकता संदेश, अन्य मुद्दों पर आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं व सहायिकाओं को ऑनलाइन प्रशिक्षित किया जा रहा है। दूसरे चरण में पोषण परामर्श केंद्र की स्थापना व संचालक का निर्देश दिया गया है। तीसरे चरण में जिला, परियोजना स्तर व पोषण क्षेत्रों में पोषण संबंधित संदेशों की माइकिंग कराई जाएगी। इसी प्रकार कुल 11 चरणों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। सबसे जरूरी बात यह है कि आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाएं सभी लाभार्थियों की एक समेकित व्हाट्स एप ग्रुप बनाएंगी। जिसमें पोषण से संबंधित संदेशों को शेयर करेंगी। ऐसे में पोषण का संदेश जन-जन तक पहुंचेगा और इसे जन आंदोलन के रूप में बदला जा सकेगा। जिन लाभार्थियों के पास एंड्रायड मोबाइल नहीं है, वो गृह भ्रमण कर लाभुकों को सारी जानकारियों से अवगत कराएंगी।
पोषण माह को बनाना है सफल, जन-जन तक पहुँचाया जाएगा संदेश
सरकार का लक्ष्य है कि इस बार पोषण माह को हर हाल में सफल बनाना है। इस क्रम में शहरी व ग्रामीण इलाकों के आम लोगों तक पोषण के संबंध में जानकारी देने के लिए पोषण परामर्श केंद्र की स्थापना व संचालन, ई-रिक्शा, टेम्पो द्वारा पोषण संदेशों का प्रचार-प्रसार, सघन अनुश्रवण कार्यक्रम इत्यादि गतिविधियां चलाई जाएंगी। साथ ही पोषण माह के सफल संचालन के लिए अन्य विभागों का सहयोग मिलेगा। जिनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, पीएचईडी इत्यादि के साथ-साथ राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए जिला में कार्यरत जिला समन्वयक, जिला परियोजना सहायक, स्वास्थ्य भारत प्रेरक, पिरामल फाउंडेशन, केयर इंडिया व यूनिसेफ भी शामिल है।
रिपोर्टर
Grihsaundarya (Admin)
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Grihsaundarya (Admin)