भंडारे के साथ भव्य भागवत कथा का समापन

संदीप मिश्र जौनपुर : भेला गांव में बाबा भोलेनाथ के मंदिर पर अधिकमास के पावन महीने में ग्रामवासियों द्वारा भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों व अन्य नजदीकी गाँव के लोगों ने कथा का रसास्वादन किया। अधिकमास जो कि बहुत ही पुनीत माना जाता है इसमें भागवत कथा सुनने का बड़ा ही सुंदर फल प्राप्त होता है। 25 मई से 2 जून तक चली यह कथा भव्य भंडारे के साथ संपन्न हो गयी। रींवा के पंडित रावेंद्र तिवारी व पंडित राहुल मिश्रा द्वारा कथा एवं धार्मिक विधान सम्पन्न हुए। कृष्ण की मोहक झांकी व विवाह की झाँकी ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस कथा को सम्पन्न कराने में राकेश मिश्र, संदीप मिश्र, दिलीप मिश्र मुटुन, ओम प्रकाश मिश्र, महानारायण मिश्र, लालजी मिश्र सहित समस्त ग्रामवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर मनोज मिश्र, रवि मिश्र एवं ऋचा मिश्रा द्वारा शिव मंदिर पर रुद्राभिषेक भी किया गया।

रिपोर्टर

  • Grihsaundarya (Admin)
    Grihsaundarya (Admin)

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Grihsaundarya (Admin)

संबंधित पोस्ट