ओवरटेक करने में ऑटो पलटी कई हुए घायल

भदोही(पवन मिश्रा)। थाना क्षेत्र के जीटी रोड अमवां के पास सवारी लदा आटो ओवरटेक के प्रयास में सोमवार को पलट गया। उसमें सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से दो लोगों को अन्यत्र रेफर कर दिया गया। एक आटो चालक औराई से आधा दर्जन से अधिक यात्रियों को वाहन में बैठाकर गोपीगंज के लिए चला। पैसा बनाने के लिए उसने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी। इस दौरान जीटी रोड अमवां के पास आगे चल रहे एक वाहन से ओवरटेक के प्रयास में आटो पलट गया। जिससे उसमें सवार 28 वर्षीय शाफरी बेगम पत्नी वकील निवासी माधोसिंह, 28 वर्षीय संगीता देवी पत्नी कन्हैयालाल पाल, उनका छह माह का बेटा राजन पाल, भतीजा 19 वर्षीय रवि पाल निवासी गुलौरी, 72 वर्षीय हसन रजा निवासी सेमरा देहात कोतवाली मिर्जापुर, सात वर्षीय कन्हैया पुत्र प्रेम बनवासी, उसकी 30 वर्षीय मां मंजू देवी, 50 वर्षीय हीरावती देवी निवासी दरोपुर, चौरी घायल हो गए। सभी को सीएचसी लाया गया, जहां शाफरी बेगम व संगीता को प्रथम उपचार के बाद चिकित्सकों ने अन्यत्र रेफर कर दिया।

रिपोर्टर

  • Grihsaundarya (Admin)
    Grihsaundarya (Admin)

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Grihsaundarya (Admin)

संबंधित पोस्ट