जौनपुर(पवन मिश्रा)। क्षेत्र के बांकी गांव में बीती 31 मई को शादी समारोह में शामिल होने आयी महिला पर दुल्हन के जेवर चोरी करने का आरोप लगाकर उसे निर्वस्त्र कर पीटने तथा यातना देने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों में नवविवाहिता भी शामिल है। दूल्हा समेत अन्य आरोपित फरार हैं।
सरायख्वाजा थाने के कनरापुर गांव की एक महिला ने पुलिस को शनिवार को तहरीर दी कि वह बहन के घर बांकी गांव में शादी में आई थी वहीं कुछ लोगों ने दुल्हन के जेवर चोरी का आरोप लगाकर निर्वस्त्र कर उसे मारा-पीटा और यातानाएं दीं। पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर पीड़ित को मेडिकल हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। मेडिकल जांच में उसे मारने पीटने के साथ दागने और तरह तरह के यातना देने की बात सामने आई। महिला की गम्भीर हालत देख चिकित्सको ने उसे भर्ती कर लिया था थाने के एसआई रामशंकर पांडेय द्वारा जिला अस्पताल जाकर महिला का बयान लेने के बाद पहले से दर्ज एनसीआर में संबंधित धारा तरमीम कर दूल्हा कृष्णा उर्फ किशन, दुल्हन रूबी, पिंकी सरोजा, मंजू गुड्डी, सुनीता सभी पुत्री स्व. जनार्दन और शादी के अगुआ साहबलाल और उसके बेटे मनोज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस इस मामले में आरोपियों के खोजबीन में जुटी थी तभी सोमवार दोपहर 12बजे मुखबिर से सूचना मिली कि महिला को मारने पीटने के आरोपी बाँकी गांव के तिराहे पर खड़े हैं और कहीं जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे है पुलिस तुरन्त मौके पर पहुची तो वहा आरोपी साहबलाल, दुल्हन रूबी और उसकी ननद पिंकी सरोजा मिल गयीं जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
रिपोर्टर
Grihsaundarya (Admin)
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Grihsaundarya (Admin)