Breaking News
वाराणसी । कपसेठी चौराहे पर शाम के समय एक नीजी बस से एक महिला का बाउग गायब हो गया। काफी खोजबिन के बाद महिला ने कपसेठी पुलिस को सुचना देकर बस चालक व परिचालक के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है। महिला अनुसार बैग में जेवरात व कपङे थे। जिसकी कीमत एक लाख से ऊपर थी। रामनगर थाना क्षेत्र के पटवा की श्वेता दुबे चांदपुर से एक नीजी बस में सवार होकर अपने ससुराल जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के सेमुहि गांव जा रही थी। परिचालक ने श्वेता दुबे का बङा बैग डिग्गी में रखवा दिया था। बस जब कपसेठी चौराहे पर पहूँची तो डिग्गी से श्वेता का बैग गायब था। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर बैग की तलाश में जुट गई है।
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Grihsaundarya (Admin)